'डायरेक्टर ने कॉल किया फिर...', कास्टिंग काउच से डर गई थी एक्ट्रेस, बोली- मैं कभी...

6 Apr 2025

Credit: Instagram

साउथ एक्ट्रेस श्रेया गुप्तो ने सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' में खास रोल प्ले किया है. फिल्म को लेकर श्रेया चर्चा में बनी हुई हैं. 

एक्ट्रेस का खुलासा

एक्ट्रेस ने अब कास्टिंग काउच पर चुप्पी तोड़ी है. ईटाइम्स संग बातचीत में श्रेया से पूछा गया कि क्या इंडस्ट्री में उन्होंने कभी कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस किया है?

इसपर एक्ट्रेस बोलीं- मैं झूठ नहीं कहूंगी. मैंने चेन्नई में ऐसे इंसीडेंट्स का सामना किया है, जिसकी वजह से मैं इंडस्ट्री से थोड़ा दूर हो गई थी.

मेरे मुंबई आने का भी ये एक कारण है. जब मुझे ऐसी सिचुएशन का सामना करना पड़ा, तब मेरा नेचुरल रिएक्शन यही था कि इसे इग्नोर करके इस सिचुएशन से बाहर निकल जाऊं.

श्रेया ने आगे बताया- एक जाने-माने डायरेक्टर ने ऑडिशन के लिए मुझे कॉल किया था. मैं पोस्ट ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद अपनी मां के साथ वहां गई थी. 

डायरेक्टर ने तब मुझसे गलत तरीके से बात की थी. उसने कास्टिंग काउच का भी इशारा किया था. 

तब मैंने जवाब में कहा था- मैं सीन की तैयारी करके कल आऊंगी. लेकिन मैं फिर कभी वहां नहीं गई.

श्रेया आगे बोलीं- हां, कास्टिंग काउच होता है. मैंने भी कुछ साल पहले इसका सामना किया था. पर शुक्र है कि हाल-फिलहाल में मैंने ऐसा कुछ फेस नहीं किया. इस बात की मुझे खुशी है.