दिसंबर में शादी करने वाले थे सिद्धार्थ-शहनाज!

P.C.- Shehnaaz gill instagram fanclub 6 September 2021 By- Hansa Koranga

Heading 3

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज संग उनके रिश्ते को लेकर नया अपडेट सामने आया है.

खबरें हैं कि सिडनाज शादी करने वाले थे. सिडनाज के फैनपेज पर शहनाज की करीबी दोस्त के हवाले से जानकारी मिली है.

टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सिडनाज दिसंबर 2020 में शादी करने वाले थे. दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी थी. 

दोनों वेडिंग डे की तैयारी कर रहे थे. मुंबई के एक होटल के साथ रूम, बैंक्वेट और दूसरी सर्विसेज को लेकर बातचीत भी चल रही थी.

सिडनाज की शादी 3 दिन का इवेंट होने वाली थी. सिडनाज के अलावा उनके परिवार और दोस्तों ने इस बात को सीक्रेट रखा था.


सिद्धार्थ और शहनाज के शादी करने की खबरों में कितनी सच्चाई है इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है. 

दोनों की शादी हो पाती इससे पहले  2 सितंबर को सिद्धार्थ का निधन हो गया.


सिद्धार्थ की मौत के साथ ही वो सारे सपने अधूरे रहे गए. सिद्धार्थ और शहनाज अब कभी एक बंधन में नहीं बंध पाएंगे. 

सिडनाज को जोड़ी को टूटता देख फैंस की आंखें नम हैं. टीवी वर्ल्ड की ये प्यारी जोड़ी अब बिखर चुकी है.

मनोरजंन की बाकी खबरें पढ़ें यहां...