'फिर लौटा सिद्धू मूसेवाला', 58 साल की चरण कौर के मां बनने की खुशी, नाचे बच्चे-बूढ़े

18 MARCH 2024

Credit: Instagram

सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स के घर फिर से चिराग जन्मा है. 58 साल की चरण कौर ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है.

मूसेवाला के भाई का जन्म

2022 में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस न्यूज से ना ही पेरेंट्स बल्कि पूरे मूसा पिंड को सदमा लगा था.

अब जब दो साल बाद मूसेवाला का भाई दुनिया में आया है. परिवार के लिए उनका सिद्धू फिर से लौटा है, ऐसे मौके पर जश्न तो बनता है.

मूसेवाला के छोटे भाई के दुनिया में आने से बाद से जश्न का माहौल है. मूसा पिंड में लोग नाच गा रहे हैं. खुशी से झूम रहे हैं.

एक वीडियो सामने आया है जिसमें पिंड के हजारों लोग एकसाथ खुशी से नाच रहे हैं. क्या बूढ़े, क्या बच्चे और क्या महिलाएं... हर कोई उत्साहित है.

ये नजारा अद्भुत है. मूसेवाला को चाहने वालों का सीना फक्र से ऊंचा हो गया है. लोग इमोशनल होने के साथ-साथ खुशी मना रहे हैं.

वीडियो में देख सकते हैं महिलाएं गिद्दा कर रही हैं. कुछ लोग भांगड़ा कर रहे हैं. ये वीडियो बताता है मूसेवाला के छोटे भाई को लोग कितना प्यार देने वाला है.

जश्न का ये वीडियो देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं. लोगों का कहना है- अब पार्टी तो बनती है. किसी ने लिखा- लेजेंड्स कभी मरते नहीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चरण कौर ने आईवीएफ के जरिए बेटे को जन्म दिया है. फिर से घर में बच्चे की किलकारी गूंजने पर चरण और बलकौर बेहद खुश हैं.