18 March 2024
Credit: Social Media
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर में जश्न का माहौल है. आखिर सिंगर की मां चरण कौर ने 58 की उम्र में बेटे को जन्म दिया है.
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने सोशल मीडिया पर अपने नन्हे राजकुमार की पहली झलक दुनिया को दिखाई.
सिद्धू मूसेवाला के घर में नन्हे मेहमान के आने की खबर सामने आते ही फैंस की खुशी ठिकाना नहीं रहा. कई बड़े सेलेब्स ने भी सिंगर के पेरेंट्स को बधाइयां दीं.
वहीं, अब पंजाब के फेमस सिंगर गुरदास मान, सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स को बधाई देने खुद उनसे मिलने पहुंचे.
मीडिया संग बातचीत के दौरान गुरदास मान ने कहा- परिवार काफी खुश है. सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता को इस बच्चे में जिंदगी जीने का मकसद मिल गया है.
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता और बच्चा दोनों हमेशा हेल्दी रहें. सिद्धू के फैंस भी बहुत खुश हैं.
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की मां ने 58 की उम्र में IVF की मदद से अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. ऐसे में गुरदास मान ने साइंस की इस तकनीक पर भी बात की.
गुरदास मान ने कहा कि साइंटिफिकली कहा जाता है कि IVF के जरिए प्रेग्नेंसी कामयाब होने के चांस 50 की उम्र तक होते हैं.
लेकिन चरण कौर 58 की उम्र में मां बन गई हैं. गुरदास मान ने इसे चमत्कार और भगवान का आशीर्वाद बताया है.
उन्होंने कहा कि इंसानों की एक लिमिट होती है, लेकिन भगवान के आशीर्वाद की कोई सीमा नहीं है.
बता दें कि 58 की उम्र में बच्चे को जन्म देने के बाद सिद्धू मूसेवाला की मां बिल्कुल ठीक हैं. सिंगर के पिता ने बीते दिन बेटे की पहली तस्वीर शेयर करके बताया था कि मां और बच्चा दोनों हेल्दी हैं.