17 March 2024
Credit: Social Media
सिद्धू मूसेवाला के परिवार में खुशियों ने दस्तक दी है. दिवंगत सिंगर की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया है.
नन्हे मेहमान का वेलकम करके सिद्धू मूसेवाला की मां और पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है. उनको एक बार फिर बेटे के मां-बाप होने का सुख मिल गया है.
बेटे के जन्म के बाद सिद्धू के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर की आंखों में खुशी के आंसू दिखे. दोनों काफी इमोशनल हो गए.
अब हॉस्पिटल से सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स का एक वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर फैंस की आंखों में भी खुशी के आंसू छलक उठे हैं.
वीडियो में देख सकते हैं कि बेटे के जन्म के बाद अपने नन्हे लाडले को देखकर सिद्धू मूसेवाला की मां रोने लगती हैं. वो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं.
बेटे को पहली बार गोद में लेकर दिवंगत सिंगर के पिता भी इमोशनल होते दिखे. उन्होंने अपने लाडले को चम्मच से दूध पिलाया.
बेटे के जन्म के बाद सिद्धू के पिता ने डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और नर्स संग केक काटकर जश्न मनाया.
हॉस्पिटल में भी खुशी की लहर दौड़ गई. हर किसी के चेहरे पर सूकुन नजर आया. ये पल हर किसी के लिए यादगार बन गया है.
सिद्धू मूसेवाला के घर में नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने पर फैंस भी काफी खुश हैं और अपने स्टार सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स को बधाई दे रहे हैं.