नन्हे मेहमान की किलकारी से गूंजा सिद्धू मूसेवाला का घर, सेलेब्स ने जताई खुशी

17  May 2023

Credit: Instagram

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का घर नन्हेमान की किलकारियों से गूंज उठा हुआ. 58 साल की उम्र में उनकी मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है.

सेलेब्स ने दी बधाई 

सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है.

सिद्धू मूसेवाला की फैमिली ने पंजाब में  मिठाई बंटवा कर खुशी के पल को धूमधाम से सेलिब्रेट किया. फैंस और सेलेब्स के बीच भी खुशी की लहर दौड़ गई है. 

पंजाबी स्टार्स बलकौर और चरण कौर को पेरेंट्स बनने की बधाई दे रहे हैं. कयामत फेम राइटर-डायरेक्टर जगदीप सिद्धू ने बधाई देते हुए लिखा- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त. 

उड़ारियां और बिग बॉस 17 फेम एक्टर अभिषेक कुमार ने लिखा कि दिल खुश हो गया. बाबा महर करें. 

डायरेक्टर अमरदीप लिखते हैं कि भाई बधाई हो. आगे बढ़ो और खूब शाइन करो. पंजाबी पॉप किंग Jazzy B ने कहा कि पूरी सिद्धू फैमिली और फैंस को बधाई हो. 

सिद्धू के कॉलेज फ्रेंड और क्लीग सनी मल्टन कहते हैं कि भगवान सच में दयालु है. सिद्धू मूसेवाला के एक्स मैनेजर बंटी बैंस ने कहा कि वाहेगुरू परिवार को बहुत बहुत बधाई हो.

एक्ट्रेस-मॉडल सोनिया मान ने लिखा कि घर में फिर से खुशियां देखकर बहुत खुश हूं. सिद्धू मूसेवाला आ गया. अंकल आंटी को बधाई हो. 

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की मां ने आईवीएफ के जरिये बेटे को जन्म दिया है. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि वो जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं. पर ये बात सिर्फ अफवाह निकली.

सिद्धू मूसेवाला की मौत दो साल हो चुके हैं. इन दो सालों में उनके माता-पिता ने बहुत कुछ सहा है. पर अब मूसेवाला का छोटा भाई आ गया है और घर में ढेर सारी खुशियां भी लाया है.