18 March 2024
Credit: Instagram
जबसे दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने 58 की उम्र में दूसरे बेटे को जन्म दिया है, सबका यही कहना है, सिद्धू मूसेवाला लौट आया है...शेर इज बैक.
सोशल मीडया पर फैंस खुशी से झूम रहे हैं. सिद्धू के गांव में जश्न मन रहा है. बच्चे हो या बूढ़े, हर कोई ये गुडन्यूज सुनकर गदगद हो गया है.
चरण कौर के दूसरे बेटे की पहली फोटो देख लोग इमोशनल हुए. सिद्धू के पेरेंट्स और चाहने वालों का कहना है न्यूबॉर्न बेबी की शक्ल पूरी तरह मूसेवाला से मिलती है.
सोशल मीडिया पर फैंस दोनों भाइयों की शक्ल मिलाते हुए उनकी फोटो का कोलाज शेयर कर रहे हैं. उनका मानना है बचपन में सिद्धू बिल्कुल ऐसे ही दिखते थे.
सिंगर के पिता ने भी मीडिया को दिए इंटरव्यू में ऐसा दावा किया था. उनके मुताबिक, ये भगवान का चमत्कार है. न्यूबॉर्न बेटा हूबहू सिद्धू जैसा है.
फैंस इस चमत्कार को देख धन्य हो गए हैं. 58 की उम्र में आईवीएफ की मदद से सिद्धू की मां दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई थीं.
सिद्धू के जाने का लोगों को बड़ा झटका लगा था. पेरेंट्स के लिए ये 2 साल मुश्किलों से कटे. अभी तक वो बेटे को न्याय मिलने की गुहार लगा रहे हैं.
सिद्धू का 2022 में मर्डर हुआ था. अब मौत के 2 साल बाद फिर से मूसेवाला लौट आया है. फैंस के लिए सिद्धू एक शख्सियत नहीं बल्कि इमोशन है.