'हमारा सिद्धू लौट आया', दो साल बाद फैंस में खुशी की लहर, सिंगर के बचपन की तस्वीर वायरल

17 MAR 2024

Credit: Instagram

लेजेंड्स कभी नहीं मरते, हमारा सिद्धू लौट आया है. सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट्स की भरमार है. 

दो साल पहले हुई थी मौत

हो भी क्यों ना, आखिर सिद्धू मूसेवाला के जाने के बाद उनके पेरेंट्स को फिर से जीने की वजह जो मिली है. 

बलकौर सिंह और चरण कौर ने अपनी जिंदगी में बेटे का वेलकम किया है. हालांकि ऐसा IVF तकनीक की वजह से मुमकिन हो पाया है. 

इस गुडन्यूज से परिवार और फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. इस बीच दिवंगत सिंगर की चाइल्ड फोटो भी खूब वायरल हो रही है. 

सिद्धू की फोटो को न्यू बॉर्न बेबी की फोटो से जोड़कर फैंस इसे खूब शेयर कर रहे हैं. सभी का मानना है कि ये उनका फेवरेट सिंगर ही है, जो लौट आया है. 

बलकौर और चरण कौर को हर कोई बधाई देता दिख रहा है, कपल की खुशी में हर फैन की आंखें नम हैं. 

सिंगर सिद्धू मुसेवाला की दो साल पहले गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली थी. 

सिद्धू के पिता ने एक फेसबुक पोस्ट कर इस खुशखबरी को शेयर किया. इस मौके पर उन्होंने पूरे पंजाब में मिठाई बांटी. 

बलकौर ने बेटे सिद्धू की फोटो के साथ बेबी बॉय को गोद में लिए हुए खुद की फोटो शेयर की. लिखा कि ऊपर वाले ने शुभ (सिद्धू) के छोटे भाई को ग्रुप में डाल दिया है.