59 साल की हुईं मूसेवाला की मां, नन्हे सिद्धू को गोद में लेकर काटा केक, पति ने दी बधाई

15 MAY 2024

Credit: Instagram

दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर आज अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. 

गोद में दिखा नन्हा सिद्धू

पति बलकौर सिद्धू ने उन्हें स्पेशल पोस्ट कर बर्थडे विश किया है. उन्होंने साथ ही पत्नी के लिए एक स्पेशल मैसेज भी लिखा. 

बलकौर लिखते हैं- तुम हमेशा खुश रहो. जीवन के हर उतार-चढ़ाव में मेरे सामने खड़े रहने और हर ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर मेरी दोस्त...

मेरी मां और एक अच्छा साथी बनने के लिए धन्यवाद. मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं. आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहे, गुरु मदद करें.

साथ ही उन्होंने केक कटिंग सेलिब्रेशन की एक फोटो भी शेयर की, जहां चरण अपनी गोद में नन्हें सिद्धू को लिए दिखीं. 

बलकौर की इस पोस्ट पर फैंस भी चरण कौर को खूब बधाई दे रहे हैं. लिखते हैं- हैप्पी बर्थडे माताजी. आप हमेशा खुश रहो. 

सिद्धू मूसेवाला की मौत के 22 महीने बाद मां चरण कौर ने IVF के जरिए नन्हें मेहमान का वेलकम किया. 

इस बेबी का नाम कपल ने शुभदीप रखा. सिद्धू का असली नाम शुभदीप ही था. बलकौर चरण कौर के मुताबिक उनके बेटे ने उनकी जिंदगी में वापसी की है.

29 मई 2022 को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी. उनकी गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी.