अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं सिद्धू मूसेवाला की मां, नन्हे बेटे संग गुरुद्वारे में टेका माथा

23 मार्च 2023

फोटो क्रेडिट: आजतक

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं. ऐसे में उन्होंने गुरुद्वारे में माथा टेका.

सिद्धू की मां हुई डिस्चार्ज

58 साल की उम्र में चरण कौर एक बार फिर मां बनी हैं. उन्होंने कुछ वक्त पहले ही बेटे को जन्म दिया था. इस बच्चे को छोटे सिद्धू मूसेवाला का नाम फैंस ने दे दिया है.

बाबा आशीर्वाद पाने के लिए चरण कौर अपने नवजात बच्चे और पति बलकौर सिंह संग तलवंडी साबो के तख्त श्री दमदमा साहिब गुरुद्वारा में नतमस्तक होने पहुंचीं.

इस मौके की वीडियो सामने आई हैं, जिनमें चरण कौर और उनके पति बलकौर सिंह को नन्हे सिद्धू मूसेवाला के साथ गुरुद्वारे के अंदर देखा जा सकता है.

भगवान के सामने दोनों अपना सिर झुकाए हुए हैं. चरण कौर की बाहों में छोटे मूसेवाला भी हैं. ये वीडियो काफी प्यारी है.

हाल ही में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई  और पिता बलकौर सिंह की तस्वीरें लगाई गई थीं. फैंस इसे देखकर बेहद खुश हुए.

साल 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. बेटे की मौत के दो साल बाद सिंगर की मां ने IVF की मदद से दूसरे बच्चे को जन्म दिया.