बुखार में तपते हुए भी जिम करते थे स‍िद्धार्थ शुक्ला, ट्रेनर ने बताया ऐसा पैशन है खतरनाक

4 OCT 2023

Credit: Sidharth Shukla Instagram

जब से श्रीदेवी की खूबसूरत दिखने की चाह का लोगों को पता चला है, तब से इस मुद्दे पर अलग ही बहस छिड़ गई है. 

बीमारी में भी जिम जाते थे सिड

Credit: Sidharth Shukla Instagram

फिटनेस ट्रेनर सोनू चौरसिया ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला भी अपनी बॉडी को लेकर बेहद जुनूनी हुआ करते थे.  

Credit: Sidharth Shukla Instagram

फिटनेस ट्रेनर सोनू चौरसिया ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला भी अपनी बॉडी को लेकर बेहद जुनूनी हुआ करते थे.  

Credit: Sidharth Shukla Instagram

सोनू शुक्ला उनके ट्रेनर हुआ करते थे. वो बोले कि सिद्धार्थ बीमारी में भी वर्कआउट नहीं छोड़ते थे. उनमें अलग ही पैशन था. 

Credit: Sidharth Shukla Instagram

सोनू ने कहा- 'फिटनेस फ्रीक जितने भी स्टार्स रहे हैं, मेरे पास ज्यादातर एक्स्ट्रीमिस्ट लोग ही आए हैं. मेरे दोस्त और क्लाइंट सिद्धार्थ की जुनूनियत फिटनेस को लेकर एक अलग ही लेवल पर थी.' 

Credit: Sidharth Shukla Instagram

सोनू ने कहा- 'फिटनेस फ्रीक जितने भी स्टार्स रहे हैं, मेरे पास ज्यादातर एक्स्ट्रीमिस्ट लोग ही आए हैं. मेरे दोस्त और क्लाइंट सिद्धार्थ की जुनूनियत फिटनेस को लेकर एक अलग ही लेवल पर थी.' 

Credit: Sidharth Shukla Instagram

कई बार लगातार शूटिंग करने के कारण उसे फीवर हो जाता था. अब वो फीवर में जिम आ जाता था. मैं उसे मना करता था कि भाई बुखार है, इतना जिम मत कर. 

Credit: Sidharth Shukla Instagram

तो उसका यही जवाब होता था कि नहीं, मैं जिम नहीं छोड़ सकता हूं. फीवर है, तो मैं पैरासिटामोल के इंजेक्शन लगा लूंगा, लेकिन तुम मुझे करने दो. 

Credit: Sidharth Shukla Instagram

मुझे कोई दिक्कत नहीं है, मैं फीवर मेंटेन कर लूंगा. ये एक्स्ट्रीम हो गया न. उसे बुखार है, फिर भी वो जिम से छुट्टी नहीं ले सकता है.

Credit: Sidharth Shukla Instagram

ये जो चीजें हैं, उसका आपको कतई अंदाजा नहीं होता है, लेकिन बाद में उसका खामियाजा भुगतना ही पड़ता है. 

Credit: Sidharth Shukla Instagram

40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ था. बेहद फिट रहने के बावजूद उनके साथ ऐसा होना कई सवाल खड़े कर गया था.

Credit: Sidharth Shukla Instagram