12 MAR 2025
Credit: Instagram
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही पैरेंट्स क्लब में शामिल होने वाले हैं. एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं, ये खुशखबरी हाल ही में कपल ने अनाउंस की थी.
इस लविंग कपल के बारे में अक्सर ही फैंस जानने को बेकरार रहते हैं. सिद्धार्थ ने हाल ही में बताया कि इनकी लव स्टोरी की शुरुआत कियारा की लस्ट स्टोरी की शूटिंग के दौरान हुई थी.
सिद्धार्थ ने बताया कि जब कियारा लस्ट स्टोरी में ऑर्गेज्म सीन शूट कर रही थीं तब वो वहीं पर मौजूद थे. उनका पहली मुलाकात वहीं हुई थी.
सिद्धार्थ ने बताया कि वो करण जौहर से मिलने गए थे और शूटिंग के बाद कियारा से मिले. उन्होंने अपनी शादी के बारे में भी बताया और कहा कि एक्ट्रेस बहुत पारिवारिक हैं.
लिलि सिंह से बातचीत में सिद्धार्थ बोले- वो फिल्म वजह है कि मैं उनसे मिला. मैं उस शॉर्ट फिल्म के बनने के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं. मैं सेट पर था.
मैं उनसे तब मिला जब वो शूट बंद हो गया था... मैं वहां करण जौहर से मिलने गया था, और कियारा से मिला, और हम उस ऑर्गेज्म सीन के तुरंत बाद मिले थे.
मैं ऐसा चाहता नहीं था, लेकिन मैं जानता जरूर था कि वो सेट पर क्या करने वाली हैं, क्योंकि मैंने करण से पहले ही ये कहानी सुनी थी. लेकिन कह सकते हैं कि हमारे दिल सही जगह पर थे.
सिद्धार्थ आगे बोले कि शादी ने भी मेरे लिए, हाल के सालों में सही में मेरी आंखें खोल दी हैं. इतने सालों में अकेले मुंबई में रहा, काम किया तो मेरी सोच पर बहुत असर पड़ा.
कियारा बहुत ही पारिवारिक है, और उसके एथिक्स और मोरल्स बहुत सही जगह पर है, और ये कुछ ऐसा है जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं और तारीफ भी करता हूं.