कौन हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की होने वाली सास? कियारा की लगती है बड़ी बहन
कियारा की बड़ी बहन लगती हैं मां
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 5 से 8 फरवरी तक सभी रस्में चलेंगी.
जैसलमेर में होने वाली इस शादी में परिवार और करीबी लोग शामिल होंगे. कपल की गेस्ट लिस्ट में 100-125 मेहमान शामिल हैं.
अब जब ये कपल हमेशा के लिए रिश्ते में जुड़ने जा रहा है तो चलिए आपको बताते हैं, कियारा की फैमिली के बारे में, जिनका रिश्ता अब सिद्धार्थ से भी जुड़ने जा रहा है.
फैशन में कियारा की मां भी उनसे कम नहीं हैं. जेनेविव आडवाणी बेहद खूबसूरत हैं और फिट रहती हैं.
जिनेविव आडवाणी शुरुआत में पेशे से एक टीचर थीं. लेकिन बाद में उन्होंने एड फिल्मों में काम किया.
कियारा के पापा जगदीप आडवाणी एक बिजनेसमैन हैं. जिनेविव और जगदीप ने प्यार कर के शादी की थी.
कियारा का एक छोटा भाई भी है, जो कि म्यूजिशियन है. मिशाल आडवाणी कैमरा से दूर रहना पसंद करते हैं.
कियारा का इंडस्ट्री से पुराना नाता है. वो अशोक कुमार की पड़-पोती है. वहीं इशा अंबानी उनकी बचपन की दोस्त हैं.
सिद्धार्थ और कियारा दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इनका प्यार शेरशाह फिल्म की शूटिंग के दौरान परवान चढ़ा था.