डेजर्ट सफारी, स्पा, कियारा-सिद्धार्थ की शादी में मेहमानों की होगी शाही खातिरदारी
6 फरवरी 2023
सिद्धार्थ-कियारा की शादी का मेन्यू
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, 7 फरवरी को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेंगे. रिपोर्ट्स में सामने आया है कि यहां मेहमानों के लिए शाही इंतजाम किए गए है.
Pic Credit: urf7i/instagram
सिद्धार्थ कियारा की शादी में शाही राजपूताना पकवान परोसे जाएंगे.
इसके अलावा स्पा, डेजर्ट सफारी जैसे मनोरंजन और रिलैक्स करने के इंतजाम भी मेहमानों के लिए किए गए हैं.
शादी में लोकल राजस्थानी डिश दाल बाटी चूरमा के साथ और भी बहुत कुछ होगा.
खाने में 8 तरह का चूरमा और 5 टाइप की बाटी के साथ दूसरी लोकल डिश भी होंगी.
अवध और राजस्थान के दूसरे शाही राजपूताना पकवानों को भी मेन्यू में जगह दी गई है.
मेन्यू में राजस्थान और पंजाब के खास सर्दियों वाले पकवान भी शामिल हैं .
शाही डिशेज के साथ मेन्यू में चाइनीज, इटालियन, थाई और कोरियन खाना भी होगा.
खास पकवानों के साथ मेन्यू में 20 तरह की मिठाइयां भी रखी गई हैं.
सिद्धार्थ और कियारा की शादी में खाने का मेन्यू तो काफी एक्साइटिंग लग रहा है. आप कपल की वेडिंग फोटोज के लिए कितने एक्साइटेड हैं ?