7 Feb 2023 Source - IYogen Shah

सिद्धार्थ की दुल्हन कियारा ने ओढ़ी इतनी महंगी शॉल, कीमत जान होंगे हैरान

चर्चा में कियारा की शॉल

बॉलीवुड फिल्म स्टार कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करने वाले हैं.

इस शाही शादी की शुरुआत भी हो चुकी है. कियारा के हाथों में सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी भी लग चुकी है.

कियारा इन दिनों अपनी शादी को लेकर तो सुर्खियों में हैं ही, लेकिन इस बीच एक और वजह से लाइमलाइट लूट ली है.

जैसलमेर एयरपोर्ट पर कियारा व्हाइट पैंट सूट में दिखाई दीं. साथ ही एक्ट्रेस ने पिंक शॉल ली हुई थी. 

साथ ही एक्ट्रेस ने एक छोटा सा बैग कैरी किया हुआ था और येलो शेड्स लगाए हुए थे. 

कियारा बेहद सिंपल और एलिगेंट लग रही थीं. लेकिन इस बार उनके लुक से ज्यादा उनकी शॉल ने सुर्खियां बटोर ली. 

कियारा का ये सिंपल सा दिखने वाला शॉल बेहद कीमती है. इसकी कीमत जान आपके भी होश उड़ जाएंगे. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कियारा ने Hermes Libris ब्रांड की  शॉल ओढ़ी थी, जो 1,050 डॉलर्स यानी तकरीबन 86 हजार रुपये की थी.

इस शॉल की कीमत जान हर कोई हैरान है. यूजर्स कह रहे हैं कि हम तो 200 में ले आते.