7 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कियारा की शादी: जूही चावला ने शेयर कर दी फोटोज, यूजर्स बोले- तुम्हारा मोबाइल नहीं लिया?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी से एक्ट्रेस जूही चावला ने फोटो शेयर कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

सिद्धार्थ-कियारा की शादी में जूही

जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ और कियारा की शादी की तैयारी पूरी है. मेहमान आ चुके हैं और उनके स्वादिष्ट पकवान परोस दिए गए हैं.

शादी के महल में मेहमानों को क्या नाश्ता मिला? जूही चावला ने फैंस को बताया दिया है. उन्होंने इस टेस्टी नाश्ते की झलक दी है.

जूही चावला ने दिखाया कि नाश्ते में उन्होंने पराठा, दही, गुड़ और अचार खाया है. इसके बाद से वो ट्रोल हो रही हैं.

यूजर्स पूछ रहे हैं कि जब शादी में लोगों ने मोबाइल लिए जा रहे हैं तो जूही का कैसे छूट गया?

वहीं कुछ लोग जूही को खाने पर नसीहत देने बैठ गए हैं. एक यूजर ने लिखा कि दही और अचार साथ में नहीं खाना चाहिए.

कुछ यूजर्स ये कहकर जूही चावला के फोटो का मजाक उड़ा रहे हैं कि लोग रोजमर्रा की जिंदगी में ये खाना खाते हैं. इसमें शादी जैसा खास कुछ नहीं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में जूही चावला के साथ-साथ करण जौहर और शाहिद कपूर भी पहुंचे हैं.

जूही चावला, कियारा के पिता जगदीप आडवाणी की बचपन की दोस्त हैं. दोनों एक्ट्रेस अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.