अंबानी परिवार की बहुओं को जिसने लगाई मेहंदी, अब कियारा के हाथों में रचाने पहुंचीं
एक-दूजे के होंगे सिद्धार्थ-कियारा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की वेडिंग न्यूज ने फैंस का एक्साइटमेंट हाई कर दिया है. हालांकि, कपल ने अब तक शादी को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है.
Pic Credit: urf7i/instagram
कियारा और सिद्धार्थ ने भले ही अब तक अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. पर कियारा को मेहंदी लगाने राजस्थान पहुंचीं वीना ने बिग फैट इंडियन वेडिंग पर मुहर जरूर लगा दी है.
पॉपुलर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए ये बताया कि वो बिग फैट वेडिंग के लिए राजस्थान पहुंच चुकी हैं. वीना के चेहरे पर आई मुस्कान शादी को लेकर उनकी खुशी बयां कर रही है.
सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट की इंस्टाग्राम पोस्ट ये बात कंफर्म करती है कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ राजस्थान में शादी कर रहे हैं. खैर, इससे आगे बढ़ते हैं और वीना को थोड़ा करीब से जानते हैं.
वीना इंडस्ट्री की जानी-मानी मेहंदी आर्टिस्ट हैं, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस समेत अंबानी परिवार की बहुओं के हाथों में भी मेहंदी रचा चुकी हैं.
हाल ही में वीना ने राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी पर उनके हाथों में मेहंदी लगाई थी. राधिका के चेहरे की खुशी बता रही थी कि वो अपनी मेहंदी डिजाइन से बेहद खुश हैं.
वीना, नीता अंबानी के हाथों में भी मेहंदी लगा चुकी हैं. नीता अंबानी की मेहंदी का डिजाइन कितना यूनिक और खूबसूरत है, ये फोटो में साफ देखा जा सकता है.
नीता अंबानी और राधिका के अलावा जानी-मानी वीना नागदा, टीना अंबानी के हाथों में अपने मेहंदी डिजाइन की छाप छोड़ चुकी हैं.
वीना इतनी टैलेंटेड हैं कि इंडस्ट्री की अधिकतर ब्राइड्स उनसे ही मेहंदी लगवाना चाहती हैं. इसलिए टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी अपनी वेडिंग पर वीना से ही मेहंदी लगवाई थी.
वीना ने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ समेत कई टॉप एक्ट्रेसेज के हाथों पर मेहंदी रचा कर उनकी वेडिंग को खास बनाया है.
वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल को भी वीना ने ही मेहंदी लगाई थी.
वहीं अब फैंस को कियारा के हाथों में रचने वाली मेहंदी का इंतजार है.