कियारा की शादी में खर्च होंगे करोड़ों, बुक हुआ आलीशान महल-लग्जरी कारें
कियारा-सिद्धार्थ की शाही शादी
सिद्धार्थ और कियारा ने शादी के लिए जैसलमेर के आलीशान पैलेस सूर्यगढ़ को चुना है. अथिया शेट्टी और केएल राहुल के बाद ये साल की दूसरी सबसे बड़ी शादी होगी.
Pic Credit: urf7i/instagram
सिद्धार्थ और कियारा के वेडिंग फंक्शन 6 फरवरी से शुरू होकर 8 फरवरी तक चलेंगे. हालांकि, सबसे पहले आपको वो जगह दिखाते हैं, जहां दोनों सात फेरे लेकर जिंदगीभर के लिए एक-दूजे का हाथ थामेंगे.
सूर्यगढ़ एक फाइव स्टार लग्जरी होटल है, जहां शादी करने का अपना अलग ही मजा है. सूर्यगढ़ में मेहमानों के रुकने के लिए फोर्ट रूम, पवेलियन रूम, हेरिटेज रूम, सिग्नेचर सुइट, लग्जरी सुइट, जैसलमेर हवेली और थार हवेली है.
सूर्यगढ़ का हर रूम लैविश और शाही फील देता है. सूर्यगढ़ में सबसे सुंदर और महंगा कमरा थार हवेली का है, जिसमें इनडोर पूल और एक अद्भुत दृश्य के साथ 3 बेडरूम हैं. इस रूम का एक रात का किराया 1,30,000 रुपये है.
ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अगर सूर्यगढ़ में फरवरी महीने में रुकने का प्लान है, तो एक दिन का किराया लगभग 24,000 से 76,000 रुपये है.
रात के समय लोकगीत, रेगिस्तान और चारो ओर जलती लाइट्स से पैलेस का नजारा अलग ही नजर आता है.
सिद्धार्थ और कियारा को ये जगह काफी पसंद आई थी, जिसके बाद उन्होंने यहां शादी करने का फैसला किया.
कपल की वेडिंग तैयारियां जोरों-शोरों से चालू हैं. सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादी में किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने बिना टाइम गंवाए सूर्यगढ़ को वेडिंग लोकेशन चुना.
73 एकड़ में फैले सूर्यगढ़ पैलेस में राजस्थानी कल्चर की झलक दिखाई देती है.
यहां आने वाले मेहमानों के लिए स्विमिंग पूल और जिम से लेकर स्पा तक सारी मॉर्डन सुविधाएं मौजूद हैं.
शाही पैलेस में मौजूद फर्नीचर सागवान और चंदन की लकड़ी से बना हुआ है.
जैसलमेर के इस आलीशान पैलेस में कई बिग बजट शादियां हुई हैं. यही नहीं, पैलेस में अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग भी हो चुकी है.