14 Feb 2023 Source -Instagram

कियारा पर चढ़ा सिद्धार्थ के प्यार का रंग, शेयर की शादी की Unseen Photos

फर्स्ट लुक देखा?

कियारा-सिद्धार्थ की शादी 7 फरवरी को हुई थी, हफ्तेभर पहले हुई इस शादी की चर्चा अभी तक जोरों पर है.

कपल की शादी की तस्वीरें तो हमने आपको दिखा ही दी थी, लेकिन अब आपको दिखाते है, कुछ ऐसी फोटोज जो अभी तक नहीं देखी होंगी. 

शादी की इन अनदेखी फोटोज को कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. 

फोटोज शेयर कर कियारा ने कैप्शन दिया- प्यार का रंग चढ़ा है. और दिल की इमोजी भी पेस्ट की है. 

फोटोज में कियारा और सिद्धार्थ दोनों ही ट्रेडिशनल आउटफिट में रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. 

कियारा ने व्हाइट पर्ल ब्रोकेड लहंगा पहना है, जिसके ऊपर येलो रंग का दुपट्टा मैच किया है. कियारा बिल्कुल प्रिंसेस लग रही हैं. 

वहीं सिद्धार्थ भी फैशन के मामले में अपनी लेडी लव से पीछे नहीं है, उन्होंने ने भी ट्रेडिशनल लुक में कियारा का बखूबी साथ दिया. 

सिद्धार्थ ने येलो कलर का पठानी कुर्ता-सलवार पहना है, जिसके साथ पेस्टली डिजाइन का स्टोल मैच किया था. 

सिद्धार्थ-कियारा की इन तस्वीरों पर आप भी जरूर फिदा हो गए होंगे, है ना?