सिद्धार्थ-कियारा संग इन कपल्स के लिए खास होगा वैलंटाइन डे
2023 का वैलंटाइन डे कई सेलिब्रिटी कपल्स के लिए बेहद यादगार होने वाला है, क्योंकि कुछ पॉपुलर सेलेब्स शादी बाद के अपना पहला वैलंटाइन डे सेलिब्रेट करने वाले हैं.
कपल्स का फर्स्ट वैलंटाइन डे
इस बात पर जानते हैं कि कौन-कौन से ऐसे सेलेब्स हैं, जो इस बार शादी के बाद पहला वैलंटाइन डे साथ में मनाने जा रहे हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी को शादी करके सोशल मीडिया पर त्यौहार सा माहौल बना दिया. शादी के बाद पहली बार सिद्धार्थ-कियारा साथ में वैलंटाइन सेलिब्रेट करेंगे.
सिद्धार्थ-कियारा से पहले केएल-राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंधे. केएल राहुल और अथिया शेट्टी का भी पहला वैलंटाइन डे बेहद खास होने वाला है.
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा ने साल 2022 में विग्नेश के साथ सात फेरे लिए थे. शादी के बाद नयनतारा और विग्नेश भी फर्स्ट वैलंटाइन सेलिब्रेट करने वाले हैं.
अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी पिछले साल हुई थी और उनका भी ये पहला वैलंटाइन डे होगा, जिसे वो खास और यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे.
हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी इंडस्ट्री की चर्चित शादियों में से एक है. हंसिका और सोहेल की शादी 4 दिसंबर 2022 में हुई थी. हंसिका-सोहेल भी फर्स्ट वैलंटाइन डे धूमधाम से मनाने वाले हैं.
जब बात पॉपुलर कपल की हो रही है, तो भला आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नाम कैसे भूल सकते हैं. आलिया-रणबीर पिछले 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद ये उनका भी पहला V-Day है.
वेडिंग सीजन में ‘दृश्यम 2’ के डायरेक्टर अभिषेक पाठक और शिवालिका भी शादी करके अपना नया सफर शुरू कर चुके हैं. अभिषेक और शिवालिका ने वैलंटाइन डे वीक में शादी करके फैंस को सरप्राइज कर दिया है.
उम्मीद करते हैं कि इन सभी सेलेब्स का पहला वेलंटाइन डे इनकी जिंदगी की खुशियों को दोगुना कर दे. वैसे ये देखना भी दिलचस्प होगा कि वैलंटाइन डे पर कौन सा सेलेब्स अपने पार्टनर को कैसे सरप्राइज करता है.