मुंबई में कियारा-सिद्धार्थ का ग्रैंड रिसेप्शन, सलमान-आलिया जमाएंगे रंग!
इस दिन होगा रिसेप्शन
7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ में ग्रैंड वेडिंग के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी कर रहे हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा ने मुंबई में रिसेप्शन रखा है, जिसमें बॉलीवुड के बड़े स्टार्स शिरकत करने वाले हैं.
रिसेप्शन की गेस्ट लिस्ट में सबसे पहला नाम सलमान खान का है. कहा जा रहा है कि सलमान, कियारा-सिद्धार्थ के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हो सकते हैं.
इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्स गर्लफ्रेंड और को-स्टार आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को सिद्धार्थ-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में देखना दिलचस्प होगा.
करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. ऐसे में करण का रिसेप्शन में शामिल होना तय है.
bigg boss 16
कियारा और सिद्धार्थ की शादी में लड़की वाले बनकर शामिल हुए शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी रिसेप्शन में रंग जमाते दिखेंगे.
सिद्धार्थ-कियारा की गेस्ट लिस्ट में वरुण धवन और भूषण कुमार का नाम भी शामिल है.
सिद्धार्थ और कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के शामिल होने की भी संभावना है. प्रियंका-निक के बाद कपल के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में रणवीर सिंह भी महफिल लूटते नजर आ सकते हैं.
फिलहाल अब तक इन स्टार्स के नाम ही सामने आए हैं. इसके अलावा मीडिया भी सिद्धार्थ-कियारा की खुशियों का हिस्सा बनेगी.