(Source: Instagram)
6 Feb, 2023
Oops! शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे सिद्धार्थ-कियारा! कहां फंसा पेंच?
क्यों हनीमून पर नहीं जाएंगे सिद्धार्थ-कियारा?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को जैसलमेर में रॉयल वेडिंग करेंगे. कपल की प्री वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है.
Pic Credit: urf7i/instagram
सिद्धार्थ और कियारा को दूल्हा-दुल्हन बने देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. लेकिन आप जानते हैं कपल अभी हनीमून पर नहीं जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि सिद्धार्थ-कियारा शादी के तुरंत बाद हनीमून प्लान नहीं कर रहे. इसकी वजह भी सामने आई है.
अमूमन सेलेब्स के हनीमून पर न जाने की वजह काम समझी जाती है. पर सिद्धार्थ-कियारा के केस में ऐसा नहीं है.
चर्चा है दोनों परिवारों की तरफ के कई सारे रस्में होनी हैं. कपल को शादी के तुरंत बाद पंजाबी और सिंधी रीति रिवाजों को पूरा करना है.
शादी की सभी रस्मों को खत्म करने के बाद सिद्धार्थ को अपने वर्क कमिटमेंट पूरे करने हैं. उन्हें अपने एक प्रोजेक्ट को कंप्लीट करना है.
सिद्धार्थ डायरेक्टर रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में काम कर रहे हैं. दूसरी तरफ, कियारा को भी कुछ अधूरे प्रोजेक्ट्स निपटाने हैं.
काम से फ्री होने के बाद कपल हनीमून प्लान करेगा. चर्चा है कपल हनीमून के लिए मालदीव जा सकता है.
सिद्धार्थ और कियारा की शादी को लेकर बॉलीवुड गलियारों में काफी हाईप बना हुआ है. करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत वेडिंग अटेंड करने पहुंचे हैं.
अपनी शादी में सिद्धार्थ-कियारा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के आउटफिट पहनेंगे. तो इंतजार करते हैं कियारा के वेडिंग लुक्स का.
ये भी देखें
कौन हैं अवनीत कौर? विराट के लाइक के बाद हुए चर्चे, जाह्नवी से ज्यादा है फॉलोइंग
दूसरी शादी के 5 महीने बाद पापा बनने वाला है एक्टर, प्रेग्नेंट है पत्नी? सामने आया सच
Top News: गोविंदा की भांजी ने की दोबारा शादी, करोड़ों के घर में देबीना का गृहप्रवेश
मां के निधन से दर्द में बोनी कपूर, शेयर की इमोशनल पोस्ट, रो पड़ीं अनन्या पांडे, Video