6 Feb 2023 Source - Instagram

सिद्धार्थ के लिए लकी हैं कियारा, दो साल में होंगे बच्चे, टैरो रीडर ने की भविष्यवाणी

सिद्धार्थ-कियारा कब बनेंगे माता-पिता

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी फाइनली अपने रिश्ते को नया आयाम देने जा रहे हैं. 

7 फरवरी को ये लवली कपल परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में जैसलमेर के सूर्यगढ़ में सात फेरे लेगा.

लेकिन इस शादी के बारे में सेलिब्रिटी टैरो रीडर दिव्या पंडित ने कई खास भविष्यवाणी की हैं, जो हमें पता है उनके फैंस जरूर जानना चाहेंगे. 

दिव्या ने कहा- कपल एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, दोनों ही डाउन-टू-अर्थ और प्लीजिंग पर्सनैलिटी के हैं. 

दिव्या के मुताबिक- कियारा सिद्धार्थ के लिए काफी लकी साबित होंगी. दोनों की शादी अच्छी चलेगी. 

दिव्या ने कहा- दोनों ही सिंपल इंसान हैं, कियारा सिद्धार्थ के लिए एक अच्छी वाइफ बनेंगी. 

'सिद्धार्थ के कार्ड्स को देखें तो जल्दी ही वो अपना प्रोडक्शन हाउस ओपन करेंगे.' 

दिव्या ने बच्चे को लेकर भी भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा- सिद्धार्थ और कियारा शादी के दो साल बाद पेरेंट्स बन सकते हैं.

टैरो रीडर ने सलाह देते हुए कहा- उन्हें दुनियादारी की परवाह किए बगैर लाइफ में आए इस बदलाव को एंजॉय करना चाहिए.