20 July 2025
Photo: Instagram Screengrab
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पेरेंट्स बने हैं. एक्ट्रेस ने नन्ही राजकुमारी को जन्म दिया है. मल्होत्रा और आडवाणी परिवार में खुशियों का माहौल है.
Photo: Instagram Screengrab
नन्ही परी का घर में जोर शोर से वेलकम किया गया है. इसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं.
Photo: Instagram Screengrab
घर को बलून और डेकोरेटिव आइट्म से सजाया गया है. सभी परिवारवाले घर पर बेटी का वेलकम करने को लेकर एक्साइटेड दिखे.
Photo: Instagram @sidmalhotra
कपल ने अभी तक बच्चे की झलक शेयर नहीं की है. सिद्धार्थ ने पैप्स से प्राइवेसी की अपील की है.
Photo: Instagram @sidmalhotra
सिद्धार्थ-कियारा के पेरेंट्स क्लब में शामिल होने पर सेलेब्स ने भी खुशी जताई है. कियारा अपनी पूरी प्रेग्नेंसी काम में बिजी रहीं.
Photo: Instagram @sidmalhotra
सिद्धार्थ और कियारा शादी के 2 साल बाद पेरेंट्स बने हैं. एक्ट्रेस ने मेट गाला में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एंट्री मारी थी.
Photo: Instagram @sidmalhotra
कियारा और सिद्धार्थ बी-टाउन के पॉपुलर कपल में शुमार हैं. दोनों ने 2023 में ग्रैंड वेडिंग की थी. वर्कफ्रंट पर कियारा की पिछली मूवी गेमचेंजर थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं किया था.
Photo: Instagram @sidmalhotra