मायकेवालों ने देखी कियारा की फिल्म, बारिश में पत्नी संग रोमांटिक हुए सिद्धार्थ

29 जून 2023

फोटो क्रेडिट: योगेन शाह

कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा रिलीज को तैयार है. बीते दिन इसका प्रीमियर रखा गया. 

#Sidki का रोमांस

प्रीमियर पर कियारा के पति एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे. दोनों का रोमांटिक साइड देखने को मिला. 

जिसे देख #sidki का हर फैन आंहे भरता रह गया. दरअसल, मुंबई में उस दौरान बड़ी तेज बारिश हो रही थी. 

ऐसे में सिद्धार्थ कियारा को छाते के नीचे बचते बचाते कार तक लाए. उन्होंने पत्नी को इस कदर पकड़ा हुआ था कि कहीं वो गिर ना जाए. 

सिद्धार्थ का ये प्रोटेक्टिव अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया. कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. 

फीमेल यूजर्स कह रही हैं- एक ऐसा पति तो हम भी डिजर्व करते हैं. वीडियो देख ऐसा लग रहा है जैसे कोई फिल्म हो.

वहीं प्रीमियर पर कियारा के मम्मी और पापा भी नजर आएं. मां जेनेविव को देख यूजर्स बोले- ये तो बहन लगती हैं.

इवेंट के लिए कियारा ने व्हाइट अनारकली सूट पहना था, जिसके साथ मिनिमल मेकअप किया और बालों को खुला रखा था. 

वहीं सिद्धार्थ बड़े ही कैजुअल लुक में नजर आए. उन्होंने डेनिम शर्ट के साथ व्हाइट टी-शर्ट और लाइट ब्लू रिप्ड जींस मैच की थी.