नन्ही परी के पिता बने सिद्धार्थ, पैप्स से मांगा प्राइवेट टाइम, बोले- कृपया फोटो न खींचें

17 July 2025

Credit: Instagram @sidmalhotra

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, नन्ही परी के पेरेंट्स बने हैं. ये खुशखबरी दोनों ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर की थी. 

सिद्धार्थ ने की रिक्वेस्ट

Credit: Instagram @sidmalhotra

बेटी के इस दुनिया में आने के 2 दिन बाद सिद्धार्थ और कियारा ने पैप्स को मिठाई बांटी. इसी के साथ उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर की. 

Credit: Instagram @sidmalhotra

इसमें सिद्धार्थ ने पैप्स और अपने चाहने वालों से प्राइवेट टाइम मांगा है. एक्टर का कहना है कि कोई भी बेटी या परिवार के किसी भी सदस्य की फोटो क्लिक न करे. 

Credit: Instagram @sidmalhotra

सिद्धार्थ ने लिखा- हम लोग शुक्रगुजार हैं आप सभी के प्यार और विशेज के. हमारी दिल एकदम भरा हुआ है. पेरेंटहुड पीरियड में हम दोनों ही एक नया कदम आगे बढ़ाने वाले हैं.

Credit: Instagram @sidmalhotra

पर इस मोमेंट को हम लोग परिवार के साथ ही एन्जॉय करना चाहते हैं, वो भी इंटीमेटली. हम लोगों के लिए ये बहुत मायने रखेगा अगर ये स्पेशल टाइम हमें आप दे दें. 

Credit: Instagram @sidmalhotra

इसलिए आप लोग प्लीज कोई फोटो न क्लिक करें. सिर्फ ब्लेसिंग्स दें. आप सभी के सपोर्ट के लिए शुक्रिया, प्यार कियारा और सिद्धार्थ.

Credit: Instagram @sidmalhotra

बता दें कि कियारा जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटेंगी और नन्ही परी की देखभाल में जुटेंगी. कियारा और बेबी दोनों ही स्वस्थ हैं. 

Credit: Instagram @sidmalhotra