VIDEO: 'तमीज में रहो, पीछे हटो', प्रेग्नेंट कियारा के पास आए पैप्स, सिद्धार्थ ने फटकारा

23 Apr 2025

Credit: Yogen Shah

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट हैं. जल्द ही घर पर नन्हा मेहमान आने वाला है. किलकारियां गूंजने वाली हैं. हाल ही में कियारा मुंबई में स्पॉट हुईं. 

सिद्धार्थ को आया गुस्सा

हॉस्पिटल से कियारा बाहर जब निकल रही थीं तो उन्हें संभालने के लिए सिद्धार्थ उनके साथ मौजूद थे. कियारा को उन्होंने गाड़ी में बिठाया.

इतनी ही देर में पैप्स ने कियारा को घेर लिया और उनकी फोटोज लेने लगे. कुछ वीडियो बनाने लगे. कियारा को गुस्सा आया, क्योंकि उन्होंने सिर पर हाथ रखा था.

सिद्धार्थ इतनी देर में पीछे की ओर से आए और पैप्स से कहा कि आपलोग ये क्या कर रहे हैं. थोड़ी तो तमीज रखिए. तमीज से पेश आइए.

"पीछे हटिए यहां से. कैमरा बंद करिए." सिद्धार्थ की बात सुनकर पैप्स तुरंत पीछे हटते हैं और कियारा को स्पेस देते हैं. पर सिद्धार्थ का गुस्सा यहीं शांत नहीं होता है. 

सिद्धार्थ आजकल कियारा का बहुत ध्यान रख रहे हैं. कियारा भी शूटिंग बंद कर चुकी हैं. पूरी तरह घर पर आराम कर रही हैं. डॉक्टर की विजिट के लिए ही वो बाहर निकल रही हैं. 

रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा अपने तीसरे ट्रायमेस्टर में हैं. जल्द ही दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं. जिसके लिए वो और पूरा परिवार काफी खुश है.