(Source: Instagram)
5 Feb, 2023
यूं मिले दिल, फिर टूटते-टूटते बचा रिश्ता! रोमांटिक है सिद्धार्थ-कियारा की लव स्टोरी
खूबसूरत है सिद्धार्थ-कियारा की लव स्टोरी
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
कपल के आज से वेडिंग फंक्शन शुरू हो रहे हैं. आइए कियारा- सिद्धार्थ की शादी से पहले दोनों की लव स्टोरी भी जान लेते हैं.
सिद्धार्थ और कियारा के रिलेशनशिप में होने की चर्चा फिल्म शेरशाह के समय शुरू हुई थी. शेरशाह की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थीं.
इसी बीच 2020 में दोनों ने साउथ अफ्रीका में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. फोटो दोनों ने अलग शेयर कीं, लेकिन लोकेशन एक ही थी.
कपल के वेकेशन की तस्वीरें सामने आते ही फैंस ने पहचान लिया कि दोनों एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं. यहीं से उनकी डेटिंग की खबरों को हवा मिलनी शुरू हुई.
इसके बाद से हर साल कियारा और सिद्धार्थ एक साथ ही नए साल का जश्न मना रहे हैं. दोनों अक्सर ही साथ में स्पॉट होते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो डेटिंग के बाद सिद्धार्थ और कियारा ने एक दूसरे को अपनी फैमिली से मिलवाया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा ने सिद्धार्थ और उनके पैरेंट्स को फैमिली डिनर पर इनवाइट किया था.
लेकिन कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें आने लगीं. एक वक्त पर उनके ब्रेकअप की भी खूब चर्चा हुई थी.
लेकिन दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए प्यार अभी भी बरकरार था.
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रेकअप के बाद कियारा ने अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 के लिए सिद्धार्थ को कॉल किया था, दोनों एक दूसरे से बात करके इमोशनल हो गए थे.
अंत में प्यार की जीत हुई और कियारा- सिद्धार्थ फिर से एक हो गए. अब दोनों शादी रचाकर हमसफर बनने जा रहे हैं.
ये भी देखें
शाहरुख के मेट गाला लुक को काजोल ने दी टक्कर, यूजर्स को याद आए राहुल-अंजलि
'मैंने किसी का करियर बर्बाद नहीं किया', 'नेपोटिज्म का ब्रांड एम्बेसडर' कहे जाने से दुखी करण
प्यार में एक्टर, घर वालों ने बनाया शादी का प्रेशर, बोला- घर खरीद लिया है, अब बस...
मेट गाला में शाहरुख-प्रियंका का जलवा, 'गलती' से री-क्रिएट किया डॉन-रोमा का लुक