सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद अपनी पहली होली मना रहे हैं. एक्टर ने अपनी मिसेज के साथ पहली होली की झलक फैंस को दी है.
सिद्धार्थ ने कियारा के साथ होली सेलिब्रेशन का फोटो शेयर किया है. इसमें दोनों के चेहरों पर रंग लगे हुए हैं.
फोटो शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा, 'मिसेज के साथ पहली होली.' इस फोटो के पोस्ट होते ही फैंस बेहद खुश हो गए हैं.
फैंस का कहना है कि वो इसी फोटो का इंतजार कर रहे थे. कुछ ने इसे होली का बेस्ट गिफ्ट भी बताया है. ढेर सारा प्यार फैंस कपल को दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'शुक्रिया सिड हमें ये फोटो देने का. इसका बेसब्री से इंतजार था.' एक और ने लिखा, 'क्यूट कपल को होली मुबारक.'
कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो कबीर सिंह के नाम पर कपल के मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कबीर सिंह आ रहा है. एक और ने लिखा- कबीर सिंह बोलेगा किसने हाथ लगाया मेरी बंदी को.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान में शादी की थी. इस शादी के खूब चर्चे हुए थे.
शादी में दोनों के परिवार के साथ-साथ करण जौहर, शाहिद और मीरा कपूर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और दूसरे करीबी दोस्त पहुंचे थे.
शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. दोनों के पास प्रोजेक्ट्स की भरमार है.