कियारा और सिद्धार्थ का रिश्ता सुलझा, फिर बने कपल!

24 May, 2022

सुर्खियों में आए बॉलीवुड के नए कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर अब फैन्स की नजरें बनी रहती हैं.

vc: kiara Advani Instagram

दोनों के ब्रेकअप की खबर सुन फैन्स निराश हो गए थे.

Pc: kiara Advani Instagram

हालांकि, दोनों इन खबरों को नकार कर, ब्रेकअप की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है.

Pc: kiara Advani Instagram

सिद्धार्थ को कुछ दिन पहले भूल भुलैया फिल्म की स्क्रीनिंग पर देखा गया, जहां वे कियारा को गले लगाते नजर आए.

Vc: Siddharth Malhotra Instagram

इसके बाद आर्पिता खान की ईद पार्टी में भी दोनों लव बर्ड्स साथ में पहुंचे थे.

Pc: kiara Advani Instagram

दोनों का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिद्धार्थ कियारा की वैनिटी वैन में उनसे मिलने जाते दिखाई दे रहे हैं.

Vc: bolly_newzz

हालांकि वीडियो में कियारा कहीं दिख नहीं रहीं, लेकिन वैनिटी वेन उनकी ही है.

Vc: kiara Advani Instagram

आपको बता दें कि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को खुलकर लोगों के सामने स्वीकार नहीं किया है.

Vc: kiara Advani Instagram

फैन्स को दोनों की तरफ से अपने रिश्ते पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है!

Pc: kiara Advani Instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More