12 Feb 2023
Source - Yogen Shah
सिद्धार्थ-कियारा की रिसेप्शन पार्टी, ब्लैक आउटफिट में की ट्वीनिंग,
देखें पहली तस्वीर
सिड की कियारा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को जैसलमेर में सूर्यगढ़ महल में शादी के बंधन में बंधे.
परिवार और बेहद करीबी दोस्तों की मौजूदगी में इस कपल की शादी एक इंटिमेट सेरेमनी में हुई.
शादी के बाद कपल ने दिल्ली में सिद्धार्थ के घर पर 'गृह प्रवेश' किया.
इसके बाद सिद्धार्थ और कियारा ने 12 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया.
मुंबई के सेंट रेजिस में ऑर्गनाइज रिसेप्शन में सिद्धार्थ-कियारा बेहद ही लैविश अंदाज में नजर आए.
सिद्धार्थ ऑल ब्लैक शिमरी सूट में नजर आए, वहीं बालों को जेल से सेट किया हुआ था.
कियारा ने व्हाइट-ब्लैक लॉन्ग टेल वाला आउटफिट पहना हुआ था, जिसके साथ ग्रीन एमराल्ड रानी हार टीमअप किया था.
हाथों में हाथ लिए दोनों ने एंट्री ली और एक साथ पैपराजी को कई पोज दिए.
इस वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई दिग्गज सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया.