5 Feb 2023
Source - Yogen Shah
सिद्धार्थ-कियारा की शादी: रॉयल लुक में दिखीं ईशा अंबानी, पति के साथ पहुंचीं जैसलमेर
सिद्धार्थ-कियारा की शादी
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी का एक्साइटमेंट अब दोगुना होने वाला है.
जी हां, क्योंकि कियारा की चाइल्डहुड फ्रेंड ईशा अंबानी जो इस शादी में शिरकत करने पहुंच गई हैं.
जैसलमेर एयरपोर्ट पर ईशा अंबानी अपने पति आनंद पिरामल के साथ दिखीं.
ईशा ने इस दौरान केप टाइप ट्रेडिशनल कुर्ता पहना हुआ था. जिसके साथ बॉटम में शरारा टीम अप किया था.
ईशा ने लुक को कम्प्लीट करने के लिए सॉफ्ट कर्ल्स किए थे. उनका अंदाज बेहद रॉयल लगा.
वहीं पत्नी ईशा को कॉम्प्लीमेंट करते हुए पति पिरामल आनंद ने भी ब्लैक नेहरू स्टाइल सूट पहना था.
ईशा कियारा की मेहंदी फंक्शन में शामिल होंगी. वो आज रात ही दोस्त से मिलकर वापस लौट जाएंगी.
इसके बाद ईशा सीधा शादी के दिन यानी 7 फरवरी को कियारा को ज्वाइन करेंगी.
आपको भी लगा ना ईशा अंबानी का अंदाज शानदार?