अमेरिका में 'कपिल शर्मा' बना ये एक्टर, कर रहा मोटी कमाई, नागरिकता छोड़ने को तैयार!

31 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

क्या आपको  स्प्लिट्सविला 2 के विनर सिद्धार्थ भारद्वाज याद हैं? अगर एक्टर को लेकर यादें धुंंधली हो गई हैं, तो चलिए जानते हैं कि अब वो कहां हैं और क्या कर रहे हैं. 

मिलिए अमेरिका के 'कपिल शर्मा' से

स्प्लिट्सविला विनर बनने के बाद सिद्धार्थ ने 'बिग बॉस 5' में  हिस्सा लिया था. वो शो के रनरअप थे. सिद्धार्थ, 'खतरों के खिलाड़ी' 6 में भी नजर आए थे. 

बैक टू बैक रियलिटी शोज करने वाले सिद्धार्थ इंडिया में वो सक्सेस हासिल नहीं कर सके, जिसकी उन्हें उम्मीद थी. इसलिए वो LA शिफ्ट हो गए. 

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आज वो पहले से ज्यादा अच्छी जिंदगी जी रहे हैं. अब सिद्धार्थ एक एक्टर नहीं, बल्कि स्टैंड-अप कॉमेडियन बन चुके हैं. 

सिद्धार्थ कहते हैं, 'चार-पांच साल पहले जब मैं मुंबई में था, तो स्टैंड-अप कॉमेडी करना चाहता था. मैंने अपने दोस्त को इस बारे में कहा भी था. मैं बचपन से ही काफी मजेदार  रहा हूं.'

'जब मैंने यहां स्टैंड-अप कॉमेडी देखी, तो इसमें अपना रास्ता बनाने निकल पड़ा. मैं सफल भी हुआ हूं. आज मेरे पास सब कुछ है.'

सिद्धार्थ कहते हैं कि 'इंडिया में कोई मुझे अच्छा काम नहीं दे रहा था. सब वही 21 साल का लड़का चाहते थे. मैं 30 साल का हूं. लाइफ में आगे बढ़ना चाहता हूं.'

'मेरे पास ग्रीन कार्ड है. अगले साल मैं सिटिजनशिप भी ले सकता हूं. पर हां ये इस बात पर निर्भर करेगा कि मैं इंडिया छोड़ना चाहता हूं या नहीं.' 

सिद्धार्थ कहते हैं, 'बिग बॉस' के बाद उनकी लाइफ बदल गई थी. वो घर-घर पॉपुलर नाम बन गए थे. पर हां इंडिया में अधिकतर निर्माता स्टार किड्स के काम करना चाहते हैं.

यही वजह थी कि सिद्धार्थ अमेरिका गए और स्टैंडअप कॉमेडी शुरू दी. ठीक उसी तरह जैसे इंडिया में कपिल शर्मा ने स्टैंड-अप कॉमेडी से नाम कमाया.