aditi rao hydari siddharth 17ITG 1732876499049

घर पर बैठकर कुत्ते-बिल्ली पालना चाहता था एक्टर, पत्नी ने किया इनकार, बोलीं- मेरे होते हुए...

AT SVG latest 1

6 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

aditi rao hydari siddharth 14ITG 1732876493527

साउथ एक्टर सिद्धार्थ और एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने पिछले साल इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. दोनों फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं.

सिद्धार्थ ने कही ये बात

aditi 5ITG 1732689022852

अदिति और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री, उनका रोमांस और एक दूसरे को लेकर प्यार फैंस को खूब भाता है. अब कपल ने बताया कि उन्होंने अपने फ्यूचर के बारे में क्या बात की थी.

aditi rao hydari siddharth 9ITG 1732876485525

सिद्धार्थ ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी को लेकर एक आइडिया पत्नी अदिति को दिया था, जिसे एक्ट्रेस ने खारिज कर दिया था. एक्टर ने ये भी कहा कि उन्हें सिनेमा में आगे ऑफर न मिलें तो उन्हें फर्क नहीं पड़ेगा.

aditi rao hydari siddharth 7ITG 1732876482519

सिद्धार्थ ने कहा कि उन्होंने अदिति से कहा था कि वो घर पर रहकर कुत्ते-बिल्ली का ख्याल रखने वाले शख्स बनना चाहते हैं. जबकि अदिति बाहर जाकर पैसे कमाएंगी और घर चलाएंगी.

aditi rao hydari siddharth 13ITG 1732876491940

लेकिन अदिति ने सिद्धार्थ की इस चाहत को तुरंत दबा दिया था. एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, 'एक फेमिनिस्ट के तौर पर मैं हैरान थी.'

aditi rao hydari siddharth 8ITG 1732876484076

सिद्धार्थ ने आगे कहा, 'तो अब हमें मेरे करियर के भविष्य के बारे में चिंता करनी होगी. वैसे मैं काफी खुश और सिक्योर हूं. अगर आप कल मुझसे कहें कि अब कोई कभी मेरे साथ दोबारा फिल्म नहीं बनाएगा, तो मुझे फर्क नहीं पड़ेगा.'

aditi rao hydari siddharth 15ITG 1732876495213

अपने काम के बारे में अदिति राव हैदरी ने कहा कि सिद्धार्थ उन्हें जिंदगी में अलग नजरिया देते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो पति से किसी भी बारे में बात कर सकती हैं. ये उन्हें पसंद है.