टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे.
बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का आज मुंबई के कूपर अस्पताल में निधन हो गया है.
डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक से उनके निधन की पुष्टि की है.
40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह अचानक चले जाने से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में है.
तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों ने सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी है. उनके फैंस में भी काफी निराशा है.
24 अगस्त को सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर ये आखिरी पोस्ट किया था.
अपनी आखिरी पोस्ट में सिद्धार्थ ने फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिल से धन्यवाद कहा और उनकी सराहना की.
उनका अपनी मां के साथ एक खास रिश्ता था, इसे वो सोशल मीडिया पर भी शेयर करते थे.
सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जीता था.
इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था.
सीरियल बालिका वधू से सिद्धार्थ शुक्ला ने देश के घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी.
मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी.
साल 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.