कलर्स पर आने वाले शो 'बालिका वधू' ने अपनी अलग ही पहचान बनाई थी.
बालिका वधू में लीड रोल निभाने वाले दोनों स्टार्स सिद्धार्थ शुक्ला और प्रत्यूषा बनर्जी आज इस दुनिया में नहीं हैं.
सीरियल बालिका वधू से सिद्धार्थ शुक्ला ने देश के घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी.
बालिका वधू में प्रत्यूषा बनर्जी बड़ी आनंदी की भूमिका में नजर आई थीं और सिद्धार्थ ने शिव का किरदार निभाया था.
आज सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया.
एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने 2016 में आत्महत्या की थी.
उनकी मौत के लिए कुछ लोग उनके बॉयफ्रेंड को जिम्मेदार ठहराते हैं.
कइयों का मानना है कि प्रत्यूषा ने यह कदम खराब करियर की वजह से उठाया था.