12 Feb 2023
Source - Yogen Shah
सितारों से रौशन हुई सिद्धार्थ-कियारा की रिसेप्शन पार्टी, गले लगकर दी बधाई, Photos
सितारों की मौजुदगी से जगमग रिसेप्शन
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी तो जैसलमेर के महल में हो गई.
शादी में परिवार और करीबी दोस्तों ने खूब धमाल मचाया. ये शादी सुर्खियों में बनी रही.
लेकिन सितारों की मौजूदगी से जगमगाते सेलिब्रेशन यानी रिसेप्शन पार्टी का होना तो अभी बाकी था.
मुंबई में सिद्धार्थ और कियारा ने 12 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी ऑर्गनाइज की.
मुंबई के सेंट रेजिस में हुए इस रिसेप्शन में सिद्धार्थ-कियारा बेहद ही लैविश अंदाज में नजर आए.
कपल की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचने वाले सबसे पहले गेस्ट में शामिल अभिषेक बच्चन रहे.
काजोल और अजय देवगन भी साथ इवेंट में पहुंचे, और गले लगकर कपल को बधाई दी.
पार्टी में आलिया भट्ट भी अपनी सास नीतू कपूर के साथ पहुंचीं और पैपराजी को पोज देती दिखीं.
एक्ट्रेस विद्या बालन भी अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ रिसेप्शन पार्टी में पहुंचीं.
करीना कपूर और करण जौहर ने भी अपने स्टाइल में पाउट करते हुए पोज दिए.
वहीं कियारा के दोस्त शाहिद कपूर के एक्टर ईशान खट्टर और फोटोग्राफर डब्बू रतनानी अपनी वाइफ के साथ दिखे.