siddhant chaturvedi 18

एक्टर का टूटा दिल, फ्रस्टेशन में मुंडवाया सिर, बोला- 5 साल तक मैं...

AT SVG latest 1

27 Sep 2024

Credit: Siddhant Chaturvedi

siddhant chaturvedi 10

फिल्म 'गली बॉय' से सिद्धांत चतुर्वेदी ने डेब्यू किया था. इन्हें लोगों ने पहचाना भी. लेकिन ये फेम सिद्धांत की जिंदगी में कुछ ही पलों का रहा. 

एक्टर का फूटा गुस्सा

Siddhant Chaturvedi 4

जैसे ही एक्टर को लगा कि वो बड़ी फिल्म साइन करने वाले हैं, रिजेक्शन फेस करने लगे. और इस चीज का उन्हें इतना झटका लगा कि सिद्धांत ने अपने सिर मुंडवा लिया. 

Siddhant Chaturvedi 2

सिद्धांत ने इस समय को याद कर रहा- मैं शायद 21-22 साल का था, एक बड़े रोल के लिए मैंने ऑडिशन दिया था. 6 महीने उसके लिए वर्कशॉप चली.

Siddhant Chaturvedi 5

"तो मैं अपने बाल और कपड़े डिसाइड कर रहा था. पर वो फिल्म नहीं बनी. जब भी मैं शीशे में खुद को देखता था तो उस किरदार को देखता था जो मैं निभाने वाला था."

siddhant chaturvedi 15

"तो मैंने गुस्से में आकर अपना सिर मुंडवा लिया. मुझे लगा था कि एक फिल्म करने के बाद मेरी लाइफ सेट हो जाएगी, लेकिन मेरे लिए ये इतना आसान नहीं था."

siddhant chaturvedi 19

"जो फिल्म नहीं बनी, वो कौन से प्रोडक्शन हाउस की थी, इसके बारे में मैं नहीं बता सकता. पर जब काम हाथ से गया तो झटका लगा. समझ आया कि ये इतना आसान नहीं है."

siddhant chaturvedi 2

"तीन महीने में मेरे बाल वापस आए. इस दौरान मेरे सारे दोस्त CA की तैयारी कर रहे थे. मां ने कहा कम से कम मुझे CA के फाइनल्स में बैठना चाहिए पर फिर पापा ने कहा- जहां संकल्प है वहां विकल्प नहीं होना चाहिए."