अरबपति सिंगर संग बैठे दिलजीत, विदेशी फैंस को कहा नमस्ते, यूजर्स बोले- गबरू छा गया

6 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ दुनियाभर में अपना नाम बना चुके हैं. 6 मई को उन्होंने न्यूयॉर्क में हुए सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2025 में भी जलवे बिखेरे.

मेट गाला 2025 में छाए दिलजीत

मेट गाला 2025 के ब्लू कारपेट पर दिलजीत दोसांझ ने अपनी पंजाबी संस्कृति को ट्रिब्यूट दिया. उनका लुक पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह से प्रेरित था.

रेड कारपेट पर अपनी मूंछों को तांव देते दिलजीत ने भारत के साथ-साथ इंटरनेशनल फैंस का भी दिल जीत लिया. इसी के साथ वो पंजाब की शान बन गए.

मेट गाला में दिलजीत दोसांझ अरबपति स्पैनिश सिंगर शकीरा के खेमे में थे. वो शकीरा के साथ ही इवेंट में बैठे थे और उन्हीं के साथ दिलजीत ने वैनिटी वैन और बाकी जगह पर हैंगआउट भी किया.

ऐसे मे शकीरा ने दिलजीत और अन्य स्टार्स के साथ एक वीडियो शेयर की है. इसमें वो अपने फैंस को सभी से मिलवा रही है. ऐसे में दिलजीत दोसांझ ने शकीरा के फैंस को नमस्ते कहा.

इसी के साथ शकीरा ने इंडियन फैंस और इंडिया के लिए प्यार भेजा. दिलजीत दोसांझ को इस वीडियो में देख भी फैंस खुश हो रहे हैं. शकीरा संग एक फ्रेम में होना सभी के लिए बड़ी बात है.

एक यूजर ने लिखा, 'G.O.A.T से ग्लोबल तक. आपने कहा था पंजाब दुनियाभर में फेमस होगा और अब है.' दूसरे ने लिखा, 'गबरू छा गया ओए.' एक और ने लिखा, आइकॉनिक पल.'

ऐसे में कई यूजर्स के मन में सवाल है कि क्या अब दिलजीत दोसांझ और शकीरा को साथ में कोलैब करते देखा जाएगा. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों सितारे साथ काम करें.