29 June 2025
Credit: @rajachaudhary @shweta.tiwari
श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट शोज किए हैं. लेकिन पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस ने काफी उतार-चढ़ाव देखे.
दरअसल, श्वेता तिवारी की दो बार शादी टूट चुकी है. अब एक्ट्रेस के पहले एक्स हसबैंड राजा चौधरी ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
राजा चौधरी ने कहा कि श्वेता उन्हें शादी में धोखा दे रही थीं. शादीशुदा होने के बावजूद उनका 'कसौटी जिंदगी की' के को-एक्टर सीजेन खान संग अफेयर चल रहा था, जिसके बारे में उन्हें तलाक की प्रक्रिया के दौरान पता चला था.
हिंदी रश संग बातचीत में एक्स वाइफ श्वेता के बारे में राजा चौधरी बोले- तलाक हमारा पहले ही 2003 में हो जाना चाहिए था. एक गाड़ी थी. उसमें मेरे डॉक्यूमेंट्स थे, तो मैं श्वेता के शूटिंग सेट पर गया था.
'वहां जाकर देखा कि वो ( श्वेता तिवारी) सीजेन के ड्राइवर के साथ आ रही है. वो उसके साथ बैठकर आ रही थी.'
राजा चौधरी ने कहा कि उन्हें कहा गया था कि सुबह से शूटिंग चल रही है, लेकिन वो (श्वेता) उनके जाने तक सेट पर भी नहीं पहुंची थीं.
राजा चौधरी ने आगे कहा कि उनमें कभी इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो श्वेता से उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर सवाल करते, क्योंकि जब भी उन्होंने सवाल करने की कोशिश की तो उनपर शराबी होने का आरोप लगा दिया जाता था.
राजा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी पलक की खातिर श्वेता तिवारी के ताने सहे. बेटी के लिए उन्होंने चुप रहना ही बेहतर समझा था.
बता दें कि श्वेता तिवारी ने 1998 में राजा चौधरी से शादी रचाई थी. लेकिन साल 2007 में एक्ट्रेस ने तलाक की अर्जी डाल दी थी. उन्होंने राजा पर उनके साथ घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया था. साल 2012 में दोनों का तलाक फाइनल हुआ था.