44 की उम्र में ब्रालेट पहनकर एक्ट्रेस ने ढाया कहर, वेकेशन की फोटो से लूटा फैंस का दिल

07 July 2025

Credit: @shweta.tiwari

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भले ही आज 44 साल की हो गई हैं. मगर उनकी फिटनेस और ब्यूटी में कोई कमी नहीं झलकती है. वो इतने सालों के बाद भी यंग और शानदार नजर आती हैं.

ब्यूटी क्वीन श्वेता तिवारी

श्वेता दो बच्चों की मां हैं लेकिन अपनी वेकेशन फोटोज से फैंस को आज भी अपना दीवाना बना देती हैं. कुछ समय पहले उनकी बिकिनी फोटोज ने सोशल मीडिया पर कहर मचाया था.

अब श्वेता फिर इंस्टाग्राम पर अपनी दमदार फिगर और खूबसूरती से लोगों पर कहर ढा रही हैं. उन्होंने अपनी मॉरिशस वेकेशन से कुछ नई मस्ती भरी फोटोज शेयर की हैं.

फोटोज में श्वेता समुद्र के किनारे ब्लू ब्रालेट पहनी नजर आ रही हैं. जिसके नीचे उन्होंने डेनिम कलर के शॉर्ट्स पहने हैं. अपनी फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने मॉरिशस के लिए प्यार लुटाया है.

श्वेता का ये अवतार देखकर फैंस एक्ट्रेस पर अपना दिल हार रहे हैं. कईं लोगों ने कमेंट करके उनकी फिटनेस और खूबसूरती की तारीफ की. वहीं कुछ लोगों ने उन्हें अप्सरा और ख्वाबों की मलिका तक कहा.

कुछ दिनों पहले श्वेता की बेटी पलक तिवारी ने भी अपनी मां के साथ कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की जिसमें मां और बेटी का एक सुंदर बॉन्ड नजर आया. उन फोटोज में एक्ट्रेस के छोटे बेटे भी नजर आए थे.

बता दें, श्वेता दो बच्चों की मां हैं. उन्हें एक बेटी पलक अपनी पहली शादी से हुई थीं. वहीं उनका बेटा रेयांश दूसरी शादी से पैदा हुआ था. हालांकि एक्ट्रेस की दोनों ही शादियां ज्यादा समय तक नहीं चल पाई थीं.