15 अक्टूबर से बिग बॉस 17 टेलीविजन पर दस्तक देने जा रहा है. इस सीजन शो में एडल्ट कंटेंट क्रिएटर शिल्पा सेठी भी रंग जमाती नजर आएंगी.
शिल्पा एल्डट मूवीज और वीडियोज के लिए जानी जाती हैं. बिग बॉस 17 शुरू होने से पहले आपको शो की उन एक्स कंटेस्टेंट्स से मिलवाते हैं, जिन्होंने बी-ग्रेड मूवीज में काम किया है.
रश्मि देसाई बिग बॉस 13 का हिस्सा थीं, जो विनर बनने से चूक गई थीं. करियर की शुरुआत में उन्हें 'ये लम्हे जुदाई के' जैसी ब्री-ग्रेड मूवीज में देखा जा चुका है.
आज भले सना खान इंडस्ट्री छोड़कर इस्लाम धर्म की सेवा में लगी हुई हैं, पर एक समय में उन्होंने भी बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया है. इसमें 'ये ह हाई सोसायटी' और 'क्लाइमैक्स' शामिल है. सना बिग बॉस 6 में नजर आई थीं.
श्वेता तिवारी इंडस्ट्री का बड़ा और जाना-माना चेहरा हैं. वो बिग बॉस सीजन 4 की विनर भी रही हैं. श्वेता 'हमार सईयां हिंदुस्तानी', 'बिन बुलाए बाराती' और 'सिक्स एक्स' जैसी बी-ग्रेड मूवीज में देखी गई हैं.
बिग बॉस 6 की विनर उर्वशी ढोलकिया अपनी अदाओं से कहर ढाती हैं. एक वक्त था जब उन्होंने भी करियर संवारने के लिए बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया. उनकी फिल्म 'ओ स्त्री कथा' का पोस्टर भी काफी वायरल हुआ था.
बिग बॉस 16 में प्रियंका चौधरी अपनी दमदार आवाज और खूबसूरती के लिए खूब चर्चा में रहीं. टीवी का बड़ा चेहरा बनने से पहले उन्होंने भी उल्लू ऐप की सीरीज के लिए काम किया था.