10th November 2022 Source - Instagram

इन एक्ट्रेस ने तलाक का दर्द एक नहीं दो बार झेला

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा इन दिनों राजीव सेन संग टूटते रिश्ते की वजह सुर्खियों में हैं.  ये दूसरी बार है जब प्यार और शादी के मामले में चारु का दिल टूटा है. 

Source - Instagram

चारु असोपा के अलावा भी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेज हैं जो दो बार तलाक का दर्द झेल चुकी हैं और आज हंसी-खुशी लाइफ बिता रही हैं.

Source - Instagram

श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी संग 1998 में हुई थी. 2007 में श्वेता और राजा का तलाक हो गया.

Source - Instagram

राजा चौधरी से अलग होने के बाद श्वेता ने 2013 में अभिनव कोहली से शादी की थी. 2019 में श्वेता ने अभिनव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और दोनों अलग हो गये. 

Source - Instagram

 2006 में चाहत खन्ना की शादी भरत नरसिंघानी से हुई थी. चाहत और भरत का रिश्ता सिर्फ 7 महीने चला और दोनों अलग हो गये.

Source - Instagram

पहली शादी टूटने के बाद चाहत ने 2013 में फरहान मिर्जा  संग नया सफर शुरू किया, लेकिन 2018 में कपल अलग हो गया. 

Source - Instagram

 इमेजिन टीवी के शो ज्योति में ज्योति का किरदार निभाने वाली स्नेहा वाघ भी तलाक का दर्द झेल चुकी हैं. एक्ट्रेस ने 19 साल की उम्र में आविष्कार दारवेकर से शादी की थी.

Source - Instagram

स्नेहा की पहली शादी सफल नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने 2015 में अनुराग सोलंकी से शादी की, लेकिन एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी सिर्फ 8 महीने ही चली. 

Source - Instagram

दीपशिखा नागपाल की पहली शादी 1997 में एक्टर जीत उपेंद्र से हुई थी और दूसरी शादी उन्होंने कैशव अरोड़ा से की थी. एक्ट्रेस को दोनों ही शादी में खुशी नहीं नहीं मिली. 

Source - Instagram