इन एक्ट्रेस ने तलाक का दर्द एक नहीं दो बार झेला
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा इन दिनों राजीव सेन संग टूटते रिश्ते की वजह सुर्खियों में हैं. ये दूसरी बार है जब प्यार और शादी के मामले में चारु का दिल टूटा है.
चारु असोपा के अलावा भी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेज हैं जो दो बार तलाक का दर्द झेल चुकी हैं और आज हंसी-खुशी लाइफ बिता रही हैं.
श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी संग 1998 में हुई थी. 2007 में श्वेता और राजा का तलाक हो गया.
राजा चौधरी से अलग होने के बाद श्वेता ने 2013 में अभिनव कोहली से शादी की थी. 2019 में श्वेता ने अभिनव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और दोनों अलग हो गये.
2006 में चाहत खन्ना की शादी भरत नरसिंघानी से हुई थी. चाहत और भरत का रिश्ता सिर्फ 7 महीने चला और दोनों अलग हो गये.
पहली शादी टूटने के बाद चाहत ने 2013 में फरहान मिर्जा संग नया सफर शुरू किया, लेकिन 2018 में कपल अलग हो गया.
इमेजिन टीवी के शो ज्योति में ज्योति का किरदार निभाने वाली स्नेहा वाघ भी तलाक का दर्द झेल चुकी हैं. एक्ट्रेस ने 19 साल की उम्र में आविष्कार दारवेकर से शादी की थी.
स्नेहा की पहली शादी सफल नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने 2015 में अनुराग सोलंकी से शादी की, लेकिन एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी सिर्फ 8 महीने ही चली.
दीपशिखा नागपाल की पहली शादी 1997 में एक्टर जीत उपेंद्र से हुई थी और दूसरी शादी उन्होंने कैशव अरोड़ा से की थी. एक्ट्रेस को दोनों ही शादी में खुशी नहीं नहीं मिली.