रेड हाई स्लिट ड्रेस में श्वेता तिवारी का सिजलिंग लुक, यूजर्स बोले- क्या खाती हैं आप?

5 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के हुस्न के कई कायल हैं. श्वेता सोशल मीडिया पर अपने एक से बढ़कर एक लुक को शेयर करती हैं. ऐसे में फैंस उनपर खूब प्यार लुटाते हैं.

श्वेता का सिजलिंग लुक

अब उन्होंने अपनी नई फोटोज शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस रेड हाई स्लिट ड्रेस पहने हुए हैं. कहना होगा कि श्वेता इसमें कमाल लग रही हैं.

श्वेता की पोस्ट पर फैंस के खूब कमेंट आ रहे हैं. यूजर्स जानना चाहते हैं कि एक्ट्रेस के यंग लुक्स का क्या राज है. वो क्या खाती हैं और हमेशा से इतनी हसीन कैसे हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'बेटी से ज्यादा सुंदर है मॉम.' दूसरे ने लिखा, 'मैम आप क्या खाती हो अभी तक इतनी जवान हो बचपन से देख रहा.'

एक और यूजर ने कमेंट किया, 'अब तो मुझे बुढ़ापा आ गया है. लेकिन इनकी उम्र ही नहीं बढ़ रही.' एक अन्य ने लिखा, '42 की उम्र में भी इतनी कमाल हो.'

इससे पहले श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ पहाड़ पर पिकनिक मनाने गई थीं.

इस पिकनिक पर दोनों बच्चों के साथ श्वेता ने क्वालिटी टाइम बिताया. यहां उनके साथ उनकी मां भी थीं.

इन दिनों श्वेता तिवारी टीवी शो अपराजिता में नजर आ रही हैं. सेट्स से वो अपने मस्तीभरे वीडियो शेयर करती हैं.