'बेटी नहीं प्रॉपर्टी चाहिए, तब दूंगा तलाक' पहले पति की डिमांड सुन शॉक थीं श्वेता तिवारी

2 SEPT

Credit: Instagram

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है. उन्होंने दो शादियां की लेकिन कोई सफल नहीं हो पाई. 

दो शादी कर चुकी हैं श्वेता

श्वेता के पहले पति राजा चौधरी से उनकी शादी 9 साल चली थी. 2007 में एक्ट्रेस ने राजा के खिलाफ केस फाइल किया था. 

श्वेता ने पति राजा पर घरेलु हिंसा के आरोप लगाए थे. 2012 में कपल का तलाक हो गया था. 

लेकिन श्वेता के मुताबिक इस तलाक के लिए राजा ने उनसे एक शॉकिंग डिमांड की थी. तब जाकर ये मुमकिन हुआ था. 

HT की रिपोर्ट को माने तो श्वेता ने कहा था- मैं शॉक थी जब राजा ने कहा- मैं प्रॉपर्टी के लिए अपनी बेटी छोड़ने को तैयार हूं.

राजा ने कहा था मुझे फ्लैट दे दो और मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा. तब श्वेता और राजा मलाड के जिस फ्लैट में रहते थे वो दोनों ने मिलकर खरीदा था.

श्वेता ने दावा किया था कि उन्हें राजा से तलाक लेने के लिए अपना 93 लाख का अपार्टमेंट उन्हें देना पड़ा था. 

फिर श्वेता ने तलाकनामे में ये शर्त रखी थी कि वो कभी बेटी पलक से नहीं मिल सकेंगे. लेकिन अगर बेटी चाहे तो वो अपने पिता से मिलने जा सकती है.

इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से 2013 में शादी की थी, लेकिन कपल का 2019 में तलाक हो गया था. अभिनव से श्वेता को एक बेटा है.