21 Aug 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ किसी से छिपी नहीं है. उनकी दो शादियां टूट चुकी हैं.
पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी. उनकी एक बेटी पलक है. राजा से तलाक लेने के बाद श्वेता की जिंदगी में अभिनव कोहली की एंट्री हुई.
लेकिन दोनों का रिश्ता भी टूट गया. इस शादी से उनका एक बेटा रेयांश है, जिसकी कस्टडी पर खूब बवाल हुआ था.
रेयांश को अपने पास रखने के लिए श्वेता को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी थी. उनका और अभिनव का झगड़ा पब्लिक हो गया था.
श्वेता की दूसरी शादी टूटने का असर उनके बेटे रेयांश पर पड़ा था. Galatta India से बातचीत में एक्ट्रेस ने इसका जिक्र किया है.
एक्ट्रेस ने कहा- वो 7 साल का है. लेकिन वो ऐसी-ऐसी बातें करता है. ऐसी चीजें बोलता है, वो जिस तरह चुप रहता है, ये बहुत मुश्किल है.
''मुझे पता है ये सही नहीं है. लेकिन क्या करें, कुछ नहीं कर सकते. अब जो है वो है.''
श्वेता अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश संग रहती हैं. दोनों बच्चों की वो अकेले ही परवरिश कर रही हैं.