12 Apr 2025
Credit: Shweta Tiwari
टीवी-फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दो शादियां कीं. दोनों में तलाक ले लिया. श्वेता की पहली शादी से एक बेटी है, पलक तिवारी.
वहीं, दूसरी शादी से एक बेटा है, जिसका नाम रेयांश है. श्वेता अकेले ही दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं. कुछ समय पहले श्वेता ने बताया था कि उनके एक्स हसबैंड राजा चौधरी ने तलाक के दौरान काफी नाटक किए थे.
हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए बयान में श्वेता ने बताया कि राजा के साथ उनकी कानूनी लड़ाई करीब 5 साल चली. जब जज ने फैसला सुनाया तो वो बहुत खुश थीं.
काफी साल श्वेता इमोशनली वीक रहीं. रिपोर्ट्स की मानें तो श्वेता ने राजा चौधरी के नाम 93 लाख की एक प्रॉपर्टी की थी जो तलाक में उन्होंने दी थी.
श्वेता ने बताया कि मुझे उस समय शॉक लगा था, जब राजा ने कहा कि मैं बेटी के बदले में प्रॉपर्टी लेना चाहता हूं. तुम मुझे फ्लैट दे दो, मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा.
श्वेता ने बताया कि राजा के साथ उन्होंने काफी बार कोशिश की कि चीजें ठीक हो जाएं, लेकिन नहीं हुईं. राजा उनके साथ चीट कर रहे थे.