'नहीं कर सकती एक और बेटी...' पलक के बाद क्यों बेटा चाहती थीं श्वेता तिवारी? कहा ये

20 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इंडस्ट्री में अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के चलते भी जानी जाती हैं. श्वेता ने दो शादियां की थीं, जिनसे उनके दो बच्चे हैं.

श्वेता नहीं चाहतीं एक और बेटी

श्वेता तिवारी का बॉन्ड अपनी बेटी पलक तिवारी के साथ बेहद खास है. उनकी मस्ती और प्यार अक्सर ही फैंस का दिल खुश करते हैं. पलक के अलावा श्वेता का एक बेटा है, जिसका नाम रेयांश है.

एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने बताया था कि पलक के बाद वो बेटा चाहती थीं. इस दौरान श्वेता ने उस वक्त को याद किया जब वो बेटे रेयांश के साथ प्रेग्नेंट थीं और बेटी पलक 16 साल की थीं.

एक्ट्रेस ने कहा था, 'अपने जन्मदिन पर वो बाहर गई और एक लाख 80 हजार रुपये का मेकअप खरीदकर लाई थी. इतने मंहगे प्रोडक्ट थे. एक-एक आई शैडो 7-8 हजार का था.'

इसपर पलक ने खुद को डिफेंड करते हुए कहा था, 'सही में कहूं तो मैंने बहुत रिसर्च की थी.' इसपर श्वेता ने हंसते हुए बताया कि उन्होंने अपने परिवार से कहा था कि अब उन्हें बेटा चाहिए.

एक और बेटी को पालने के खर्चे के बारे में मजाक करते हुए श्वेता ने कहा था, 'मैं इतना अफोर्ड नहीं कर सकती. मैंने एक और बेटी नहीं कर सकती.'

इसी इंटरव्यू में पलक ने बताया था कि बचपन में वो कभी-कभी मां को दीदी कहती थीं, क्योंकि श्वेता काफी यंग थीं. मां-बेटी होने के बावजूद दोनों का बॉन्ड बेस्ट फ्रेंड्स जैसा है.

श्वेता तिवारी ने 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी. इस शादी से उन्हें बेटी पलक हुई. राजा से तलाक के बाद 2013 में एक्ट्रेस ने अभिनव कोहली से शादी की थी, जिससे उन्हें बेटा रेयांश हुआ था.