4 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
श्वेता तिवारी को अपने टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' से घर-घर में पहचान मिली थी. उनके किरदार प्रेरणा और एक्टर सीजेन खान के किरदार अनुराग बसु की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते थे.
अनुराग और प्रेरणा का रोमांस देख कई दर्शक सपने सजाया करते थे. इस बीच श्वेता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे एक रोमांटिक सीन को उन्होंने गंदी, गटर के पानी वाली झील में शूट किया था.
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में श्वेता ने कहा, 'वो बहुत गंदा था. सीजेन और मैं शुरुआती एपिसोड्स के लिए सीन शूट कर रहे थे. उसमें मेरा किरदार नदी में गिर जाता है और सीजेन का किरदार मुझे बचाने के लिए पानी में कूदता है.'
'कहानी के हिसाब से हमारे किरदारों को पूरी रात पानी में रहना था. फिर सुबह कोई आता और उन्हें बचाता. हम इसकी शूटिंग फिल्म सिटी की झील में कर रहे थे.'
'हम पूरी रात उसमें थे. सुबह हमने ध्यान दिया कि वो गंदगी से भरी झील है. वहां बच्चे पॉटी कर रहे थे. मैंने सोचा, आए हाए हम इस पानी में पूरी रात थे?!'
श्वेता ने अंत में कहा, 'मैंने वहां एक सांप को रेंगते देखा और तब मुझे समझ आया कि वो भी हमारे साथ पानी में पूरी रात था.'
सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' अपने समय के हिट शोज में से एक था. 2018 में 'कसौटी जिंदगी की 2' शुरू हुआ था, जिसमें पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस थे. ये शो फेल हो गया था.