भोजपुरी सिनेमा की बहुत सी एक्ट्रेसेस हैं जो आज टेलीविजन और बॉलीवुड सिनेमा का बड़ा नाम हैं. इनमें से कुछ अब भी भोजपुरी फिल्मों का हिस्सा हैं. वहीं कई ने इंडस्ट्री को गुडबाय कह दिया.
बोल्ड सीन से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस
इस लिस्ट में सबसे पहले बात होगी श्वेता तिवारी की. एक समय था जब श्वेता भोजपुरी सिनेमा का बड़ा चेहरा हुआ करती थीं.
भोजपुरी फिल्मों में काम करते हुए उन्होंने रवि किशन के साथ कई बोल्ड सीन दिए, जिसके बाद उनकी लोकप्रियता आसमान छूने लगी.
रश्मि देसाई 'हम बालब्रह्म चारी तू कन्या कुमारी', 'कब होई गौना हमार' और 'नदिया के तीर' जैसी भोजपुरी मूवीज में काम कर चुकी हैं. फिल्मों में उन्होंने कई दफा इंटीमेट सीन भी दिए.
भोजपुरी सिनेमा से लेकर टेलीविजन तक रश्मि ने लंबा सफर तय किया है. वो बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं.
पाखी हेगड़े भोजपुरी सिनेमा का पॉपुलर चेहरा रही हैं. इंडस्ट्री में उनकी और निरहुआ की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. एक्ट्रेस बोल्ड सीन देने के लिए मशहूर थीं.
इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे की एंट्री के बाद पाखी को निरहुआ की फिल्में मिलना बंद हो गईं, जिसके बाद अब वो टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव नजर आ रही हैं.
मोनालिसा आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. पर मोनालिसा को भी फेम भोजपुरी सिनेमा ने दिया है. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों और गानों में बोल्ड सीन से तहलका मचा दिया था.
रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में एक हैं. उन्होंने फिल्मों में हर तरह के रोल किए हैं. कभी वो बोल्ड सीन देकर चर्चा में रहीं, तो कभी दंबग बनकर लाइमलाइट लूटी.